पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर सियासत तेज | Ramkishan grewal suicide case

2019-09-20 3

भारतीय सेना पूर्व सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में राजनीति और तेज हो गई है। हालांकि गुरुवार को हरियाणा के भिवानी में ग्रेवाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया आदि ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। अब
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूर्व सैनिक की आत्महत्या से दुखी हूं। वे इतने हताश हो गए कि जिंदगी खत्म कर ली। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ग्रेवाल के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने भी परिवार को नौकरी और 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। दूसरी ओर रक्षा
मंत्रालय ने जानकारी जुटाने के बाद एक बयान में कहा है कि सितंबर 2004 में रिटायर हुए रामकिशन को छठे वेतन आयोग और वन रैंक वन पेंशन के अनुसार बढ़ी हुई पेंशन जारी की जा रही थी, लेकिन उनके खाते में कम पैसा जमा हो रहा था। अधिकारियों के अनुसार भिवानी जिले में स्थित जिस बैंक में उनका खाता था उसके द्वारा गणना में की गई गलती के चलते ऐसा हुआ। अधिकारी ने बताया कि रामकिशन को 2-3 हजार रुपए ज्‍यादा पेंशन मिलनी चाहिए थी। अब इस मामले की जांच की जा
रही है।